Fitter Work In Hindi
Contents.Training Schemes Craftsmen Training Scheme (CTS) The Directorate General of Training (DGT) initiated Craftsmen Training Scheme in 1950. Training periods range from six months to two years in over 130 different specialties. Prerequisites for the courses range from 8th to 12th class pass. Upon completion of the training, trainees write the All India Trade Test (AITT). Successful candidates receive the National Trade Certificate (NTC).
Admission Admission to the various trades is done every year in August. The admission procedure is started before the commencement of the new session.
Sessions under this scheme starts from the 1st August. Under the NCVT guidelines admission in ITIs is made on merit based / written examination. Admission to the private ITIs are done directly.
नमस्कार दोस्तों, कैसे हैं आप? उम्मीद है अच्छे ही होंगे। सक्सेस इन हिंदी एक बार फिर से आपकी सेवा में हाजिर है रोजगार से जुड़े विषय के साथ। इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे ITI के बारे में, कैसे करे ITI, कैसे ITI के बाद अपना करियर बना सकते है तो हो जाइये तैयार आज हम जानेंगे आई.टी.आई.क्षेत्र में करियर की बहुत सारी संभावनाओं के बारे में।आई.टी.आई. में संभावनादोस्तों, निःसंदेह सभी लोगों के लिए बी.टेक. जैसे महंगे कोर्स या किसी आई.आई.टी.
Fitter Work In Hindi Movie
से इलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल कोर्स की पढ़ाई कर पाना संभव नहीं है। क्योंकि अव्वल तो इनकी फीस बहुत ज्यादा होती है, दूसरा एक अच्छे इंस्टिट्यूट में दाखिला मिल पाना आसान नहीं होता। लेकिन निराश होने की जरुरत नहीं है। क्योंकि आई.टी.आई. का रास्ता अभी भी आपके लिए खुला है।ये भी पढ़ें:आई.टी.आई.में 100 से अधिक ट्रेनिंग कोर्स होते हैं। आप अपनी योग्यता और रूचि के अनुसार अपनी पसंद के क्षेत्र का चुनाव कर सकते हैं, जिसमें भी आप करियर बनाना चाहते हों। इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (आई.टी.आई.) में आपको अपनी पसंद के क्षेत्र से सबंधित ट्रेनिंग करनी होती है। अधिकांश कोर्स 2 से 3 वर्ष के होते हैं। यह ट्रेनिंग सापेक्ष रूप में बेहद सस्ती पड़ती है।आई.टी.आई.
लेकिन दोस्तों आई.टी.आई. के बाद आप एडवांस ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में भी जा सकते हैं। ए.टी.आई.
Fitter Work In Hindi 2017
Fitter Work In Hindi Video
में आप विशेषज्ञता की तरफ बढ़ते हैं इसके अलावा लेटरल एंट्री के तहत इंजीनियरिंग में डिप्लोमा भी कर सकते हैं।आई.टी.आई. के बाद नौकरी के लिए आवेदनसरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों में आई.टी.आई. @Dharmendra Thanks for your commenting!सबसे पहले तो में आपको एक चीज क्लियर करना चाहता हूँ-1 – आज कल स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग देखा देखी की बजह से ज्यादा कर रहे है (मेरा दोस्त जो करेगा वो ही में करुगा, ऐसा करने से बचे).2 – इंजीनियरिंग ही करना जरुरी नहीं है आप अपने टैलेंट को, अपने इंटरेस्ट को पहचाने आपको कौन से काम को करने के बाद अच्छा लगता है उसी काम में अपना करियर बढ़ाये.3 – आपने कहा B.Tech करने के बाद जॉब नहीं मिलती है ऐसा में आपकी बात से पूर्ण सहमत नहीं हूँ क्योकि आपके अंदर कितनी योग्यता है ये उसके ऊपर निर्भर करता है.